(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सहकारी बैंकों में कुल 177 पदों पर सीधी भर्ती को मंजूरी दे दी है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस भर्ती प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। भर्ती प्रक्रिया IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) के माध्यम से कराई जाएगी, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
इस भर्ती के अंतर्गत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक और लिपिक/कैशियर के पदों को भरा जाएगा। राज्य सरकार का यह निर्णय रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है, जिससे उन्हें बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का मौका मिलेगा।
IBPS के माध्यम से परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जल्द ही भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसमें पात्रता, परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी।
इस पहल से न केवल राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि सहकारी बैंकों की सेवाएं भी और अधिक सुदृढ़ होंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तैयारी अभी से शुरू कर दे
