(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात राजघाट पर गणपति विसर्जन करने पहुंचे एक दल का सदस्य 38 वर्षीय निखिल गुप्ता गंगा में डूब गया।
बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बह गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि दल के सदस्य उसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पानी की तेज धार के कारण वह उनकी पकड़ से दूर चला जाता है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और गोताखोर टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि गंगा के विभिन्न घाटों पर तलाश जारी है। इस घटना ने विसर्जन में शामिल लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।




































