न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » अभियान » “रानीपुर में विकास की गंगा बहाई: विधायक आदेश चौहान ने 46 लाख की सड़क परियोजना से बदली क्षेत्र की तस्वीर, भाजपा शासन में जारी विकास का महा अभियान”

“रानीपुर में विकास की गंगा बहाई: विधायक आदेश चौहान ने 46 लाख की सड़क परियोजना से बदली क्षेत्र की तस्वीर, भाजपा शासन में जारी विकास का महा अभियान”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर कोतवाली मार्ग से भेल सेक्टर 03 शापिंग सेंटर,पी0ए0सी0 गेट होते हुए सुभाष नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया।रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा प्रस्तावित लगभग 46 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण किया जा रहा है।कार्यक्रम में स्थानीय वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों, विभिन्न श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधियों, नगरपालिका सभासदों एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है।भाजपा शासनकाल में रानीपुर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखी है। भाजपा शासन में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद करते हुए पूर्व मंडल मंत्री भाजपा नेत्रपाल सिंह ने कहा कि रानीपुर विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यों में एक नया कीर्तिमान बनाया है। वर्तमान में सेक्टर 03 से सुभाष नगर तक बनने वाली इस सड़क के चौड़ीकरण से भेल सेक्टर 3, सुभाषनगर,टिहरी विस्थापित कॉलोनी, पी0ए0सी0 कॉलोनी व शिवालिकनगर सहित भेल क्षेत्र की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। उनकी कार्यप्रणाली अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भेल नगर प्रशासक संजय पंवार,वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री रीता चमोली,किरन सिंह, नगरपालिका शिवालिकनगर सभासद वीरेन्द्र अवस्थी, हरिओम चौहान,राजकुमार यादव,राधेश्याम कुशवाह, रमेश पाठक,इंद्रपाल शर्मा,सुखपाल सिंह,गुरुदत्त, मुकेश चौहान,मनु रावत,विनीत चौहान, अमित जांगिड़,तरुण मंडल,सुशील त्रिपाठी,तरुण शुक्ला,समीरन दास,मनवीर तोमर,दिनेश बवाड़ी,उपेन्द्रशर्मा,अशोक मेहता,दीपक नेगी,अंकुर यादव, उमेश पाठक,गगन उपाध्याय,संदीप सिंघानिया,किरण सिंह,एसपी बौटियाल,खेम सिंह रावत,सुभाष धीमान,नगेन्द्र चौहान, प्रेम सिंह नेगी,चंद्रभान सिंह,अनिल राणा,हरेंद्र कुमार,गौरव पुंडीर,संतोष साहू, सोमेश्वर सोना, अनिल रावत,ऋषिपाल सिंह,अनुज शर्मा,अजीत कुमार,बी.आर. यादव संजय कुमार,पवन राठौड़, सचिन चौहान,पवन चौहान,नीरज चौहान, कुलदीप चौहान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

130 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *