(शहजाद अली हरिद्वार) मंगलौर। 20 जुलाई 2025 की रात लगभग 11 बजे नजरपूरा मंगलौर के पास नए पुल के समीप स्थित एक विद्युत पोल में अचानक फॉल्ट आने से आग लग गई और जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद बिजली के तार नीचे लटक गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कांवड़ यात्रा के चलते इलाके में भारी संख्या में शिव भक्तों का आवागमन था। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए हरिद्वार पुलिस ने तुरंत लंढौरा विद्युत स्टेशन को सूचना दी। विद्युत आपूर्ति को तत्काल बंद कराया गया और लाइनमैन को मौके पर भेजा गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से गुजर रहे कांवड़ियों को सुरक्षित स्थान पर रोका और उन्हें बिजली की तारों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
बारिश के मौसम को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और आम जनता से अपील की है कि वे विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर और खुले तारों के निकट न जाएं, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
