(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में जारी 04 दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साईकिलिंग प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस (25-11-2025) पर विभिन्न खेल स्पर्धाएँ उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुईं। आयोजन सचिव/सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
100 मीटर पुरुष वर्ग में उधमसिंहनगर के कानि. सुधांशु कुमार ने प्रथम, पौड़ी के कानि. हिमांशु पाल ने द्वितीय व 40 पीएसी के कानि. रोहित ने तृतीय स्थान हासिल किया। 10 किमी वॉक रेस में पौड़ी के एएसआई सुनील कुमार प्रथम रहे,
वहीं 40 पीएसी के कानि. अमित कुमार व कानि. बिपिन कुमार ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला त्रिकूद में 31 पीएसी की म.कानि. अनीता बिष्ट प्रथम रहीं, जबकि 40 पीएसी की सरिता रावत व प्रियंका रावत क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। भाला फेंक प्रतियोगिता में 40 पीएसी की अनुराधा ने स्वर्ण पदक जीता।
पुरुष 800 मीटर व 20 किमी वॉक रेस में भी सुधांशु कुमार व एएसआई सुनील कुमार ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया। पुरुष त्रिकूद में 46 पीएसी के सौरभ राणा प्रथम रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में सेनानायक, उप सेनानायक, सहायक सेनानायक एवं विभिन्न पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजेताओं को मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।



































