न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » हादसा » कांवड़ यात्रा के दौरान सनसनी: 23 वर्षीय शिवभक्त ने चाकू से गला रेत कर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती—मामले की जांच में जुटी पुलिस

कांवड़ यात्रा के दौरान सनसनी: 23 वर्षीय शिवभक्त ने चाकू से गला रेत कर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती—मामले की जांच में जुटी पुलिस

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 14 जुलाई 2025 — कांवड़ यात्रा के दौरान ज्वालापुर बाईपास स्थित हरिलोक तिराहा पर घायल अवस्था में मिले एक कांवड़ यात्री की ज्वालापुर पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से जान बच गई।अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी और चेतक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज डोभाल व रोहित कुमार को एक युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला, जिसने स्वयं को दुर्घटनावश चोटिल बताया। पुलिस टीम ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।घायल युवक की पहचान प्रवीण कुमार (26 वर्ष), पुत्र बलवान सिंह, निवासी लाडपुर, जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर पूरी जानकारी दी। इलाज के बाद प्रवीण को थाने लाया गया, जहां उसके परिजन उसे सकुशल ले गए।

परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि यदि समय पर सहायता न मिलती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। ज्वालापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मानवता की मिसाल पेश की

279 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”