(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 14 जुलाई 2025 — कांवड़ यात्रा के दौरान ज्वालापुर बाईपास स्थित हरिलोक तिराहा पर घायल अवस्था में मिले एक कांवड़ यात्री की ज्वालापुर पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से जान बच गई।अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी और चेतक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज डोभाल व रोहित कुमार को एक युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला,
जिसने स्वयं को दुर्घटनावश चोटिल बताया। पुलिस टीम ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।
घायल युवक की पहचान प्रवीण कुमार (26 वर्ष), पुत्र बलवान सिंह, निवासी लाडपुर, जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर पूरी जानकारी दी।
इलाज के बाद प्रवीण को थाने लाया गया, जहां उसके परिजन उसे सकुशल ले गए।
परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि यदि समय पर सहायता न मिलती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। ज्वालापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मानवता की मिसाल पेश की
