(शहजाद अली हरिद्वार) रुड़की। दोपहर करीब 1 बजे रविदास घाट रुड़की पर गंगनहर पार करने की कोशिश कर रहे कुछ युवकों को सतर्क पुलिस टीम ने समय रहते बाहर निकालकर बड़ी अनहोनी से बचा लिया। ये सभी युवक लोकल क्षेत्रों – कमेंलपुर, सफरपुर, मच्छी मोहल्ला काशीपुरी रुड़की और लक्सर – से संबंधित थे।
सतर्कता टीम में शामिल उप निरीक्षक इखलाक मलिक, कांस्टेबल राहुल चौधरी, मनोज मलिक और संतराम की मुस्तैदी से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखें और उन्हें ऐसे खतरनाक कृत्य से बचने की सही सीख दें। गंगनहर जैसे जल स्रोतों में तैरने या पार करने का प्रयास जानलेवा हो सकता है।
205 Views
