(शहजाद अली हरिद्वार)मौसम विभाग द्वारा घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी के मद्देनज़र हरिद्वार जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर 16 जनवरी को जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
प्रशासन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अवकाश के दौरान शैक्षणिक गतिविधियां बाधित न हों, इसके लिए स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है।
107 Views



































