(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला प्रशासन देहरादून द्वारा 07 नवंबर को प्रातः 6:30 बजे दून मैराथन दौड़, राजकीय इंटर कॉलेज थानों में हॉट एयर बैलून, तथा ग्राम थानों में ही प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया जा रहा है।
मैराथन दौड़ को जिलाधिकारी सविन बंसल सुबह प्रातः 6:30 बजे पवेलियन ग्राउंड से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, मैराथन के विजेताओं को भी पुरस्कृत करेंगे।
मैराथन दौड़ पवेलियन ग्राउंड से एनआईवीएच राजपुर रोड तक जाएगी तथा वहां से वापस पवेलियन ग्राउंड तक आएगी।मैराथन दौड़ में लगभग 700 युवा प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया है। समस्त सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि कार्यक्रम की कवरेज हेतु प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
157 Views




































