(शहजाद अली हरिद्वार)रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 में दैवी आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय/सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की कार्य योजनाओं की प्रगति, टेंडर प्रक्रिया की स्थिति, कार्यादेश इत्यादि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई, संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अपने-अपने विभागीय योजनाओं/कार्यों की अद्यतन स्थिति, टेंडर प्रक्रिया तथा कार्यादेश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से एसडीआरएफ एवं नॉन-एसडीआरएफ फंड्स के सापेक्ष कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय पर दिए गए कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति पर गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को कार्यों हेतु निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर तक अन्य प्रस्तावित कार्यों हेतु एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करें तथा उससे संबंधित प्रक्रियाओं को भी समय पर पूर्ण करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का, प्र. खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि० रुद्रप्रयाग इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि० ऊखीमठ आर.पी नैथानी, अधिशासी अभियंता पी०एम०जी०एस०वाई० रुद्रप्रयाग/जखोली पवन कुमार, सहायक अभियन्ता एन०पी०सी०सी० लि० अजय डबराल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड रुद्रप्रयाग/केदारनाथ खुशवंत सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान रुद्रप्रयाग अनीश पिल्लई, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई रुद्रप्रयाग, एसडीओ यूपीसीएल अजेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




































