(शहजाद अली हरिद्वार)पिरान कलियर (हरिद्वार)। आस्था का केंद्र माने जाने वाले दरगाह परिसर में एक बार फिर विवाद की चपेट में आ गया है।
मंगलवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई।
इस घटनाक्रम ने दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन तंत्र की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में उग्र हो गया। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ऐसे मामले अब आम हो चले हैं, लेकिन प्रबंधन द्वारा समय रहते कोई कदम नहीं उठाया जाता। “कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती,” एक दुकानदार ने बताया।
दरगाह परिसर में सुरक्षा के लिए लगाए गए कई सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। वहीं, पुलिस व्यवस्था केवल बड़े आयोजनों तक ही सीमित रह गई है। धार्मिक संगठनों और समाजसेवियों ने प्रबंधन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। श्रद्धालु और स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब कोई स्थायी समाधान निकलेगा, ताकि दरगाह की पवित्रता और शांति बनी रह सके।
