(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।कोतवाली नगर पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत एक और ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में पकड़ा गया आरोपी कमल सिंह पुत्र नारायण सिंह, मूल निवासी अलीगढ़ (यूपी) है, जो चंडीघाट श्मशान घाट के पीछे श्यामपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी हिंदू देवी-देवताओं का रूप धारण कर लोगों को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करता था। पुलिस ने उसे धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की है। हरिद्वार पुलिस ने साफ कहा है कि धार्मिक आड़ में ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
327 Views




































