न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » सम्मान » “अमर उजाला संवाद” में मेधावी छात्रों का सम्मान, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने की उपस्थिति

“अमर उजाला संवाद” में मेधावी छात्रों का सम्मान, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने की उपस्थिति

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून में मंगलवार को आयोजित “अमर उजाला संवाद” कार्यक्रम एक विशेष अवसर बन गया जब केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इसमें शिरकत की। यह कार्यक्रम देहरादून के एक प्रतिष्ठित होटल में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पहचान देना और उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है और ऐसे कार्यक्रम उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के युवा विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, और हमें उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में कई योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और देशप्रेम ही सफलता की कुंजी हैं।इस कार्यक्रम में अमर उजाला समूह की ओर से भी शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े कई वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। समारोह में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला, जिससे यह कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक प्रेरणास्पद अनुभव बन गया।

118 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *