न्यूज़ फ्लैश
“घने कोहरे और शीतलहर का कहर: मौसम विभाग की चेतावनी पर हरिद्वार जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 16 जनवरी को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी” “शिवालिक नगर पालिका में संगठन को मिली नई ताकत: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला, अतुल वशिष्ठ बने सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर” “कैमिकल बिल की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: मंगलौर में 10 टायरा ट्रक पकड़ा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार सप्लाई से पहले चालक दबोचा” “उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का शानदार प्रदर्शन, डॉ. संजय पालीवाल की मौजूदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 3–1 से दी शिकस्त “ “कड़क ठंड भी नहीं रोक सकी सरकार तक पहुंचने की चाह—‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों को मिला योजनाओं व समस्याओं का समाधान” “धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”
Home » आयोजन » “वीरभूमि के सपूतों को समर्पित – ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ का आयोजन 11 जून को राजभवन नैनीताल में”

“वीरभूमि के सपूतों को समर्पित – ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ का आयोजन 11 जून को राजभवन नैनीताल में”

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखण्ड, जिसे देशभक्ति और बलिदान की धरती के रूप में जाना जाता है, एक बार फिर अपने जाँबाज सपूतों को सम्मानित करने जा रहा है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की विशेष पहल पर बुधवार, 11 जून 2025 को राजभवन नैनीताल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखण्ड राज्य न केवल प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, बल्कि यह राष्ट्र रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीरों की भूमि भी है। हर घर से फौज में सेवा देना यहाँ की परंपरा रही है। स्वतंत्रता से पूर्व के इतिहास से लेकर आज तक, उत्तराखण्ड के वीरों ने राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वोच्च योगदान दिया है। आंकड़ों की मानें तो हर पाँचवां बलिदानी सैनिक उत्तराखण्ड से होता है, जो इस राज्य के अद्वितीय सैन्य योगदान को दर्शाता है।

इस सम्मान समारोह में वीरता पदक प्राप्त सैनिकों, सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों, और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें प्रशंसा पत्र भेंट कर राज्य की ओर से कृतज्ञता प्रकट की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में तथा सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन देहरादून में पहले से ही सफलता पूर्वक हो चुका है, और अब इसे कुमाऊँ मण्डल में विस्तारित करते हुए नैनीताल में भी आयोजित किया जा रहा है।

राज्यपाल की यह पहल न केवल सैनिकों का मनोबल बढ़ाती है, बल्कि युवाओं को भी राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती है। यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत और वीरता का जीवंत दस्तावेज सिद्ध होगा।

259 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”