(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी ही बेटी और दामाद पर 1.10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महेश महाराज, जो कि दयानंद नगरी ज्वालापुर के निवासी हैं, भेल से वर्ष 2010 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके दो बैंक खातों में क्रमशः 93 लाख रुपये (एसबीआई रानीपुर शाखा) और 20 लाख रुपये (पीएनबी आर्यनगर वानप्रस्थ आश्रम शाखा) जमा थे।
महेश महाराज ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शोभा शर्मा और दामाद आशुतोष शर्मा, निवासी शिवालिक नगर, ने एलआईसी और म्यूचुअल फंड में निवेश का झांसा देकर उनसे कई चेकों पर हस्ताक्षर करवा लिए। आरोप है कि इन चेकों और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर कर 90 लाख रुपये निकाल लिए। इसके अलावा, पंजाब नेशनल बैंक में उनके संयुक्त खाते का दुरुपयोग करते हुए 20 लाख रुपये और निकाल लिए गए।
बुजुर्ग का कहना है कि जब उन्होंने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाया, तो सच्चाई सामने आई कि न तो कोई निवेश किया गया और न ही कोई एलआईसी पॉलिसी ली गई। उन्होंने तुरंत कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने मामले की पुष्टि की है और जांच शुरू कर दी गई है।




































