न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » क्षेत्रीय » क्या सिकंदर सलमान खान ने अपनी हालिया फिल्म रिलीज – एंटरटेनमेंट न्यूज़:

क्या सिकंदर सलमान खान ने अपनी हालिया फिल्म रिलीज – एंटरटेनमेंट न्यूज़:

loader


सलमान खान का अगला कदम क्या राजनीति की तरफ बढ़ सकता है? इस बार मुंबई के तमाम ईद मिलन समारोहों में इस पर खूब चर्चा हुई। उधर, रिलीज के चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई निर्देशक ए आर मुरुगादॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ ने भी सलमान के इस नए कदम की चर्चाओं को बल दिया है। फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप हो जाने के पूरे आसार बन चुके हैं और हो सकता है कि अब सलमान खान को लेकर अगली किसी फिल्म का एलान भी जल्दी न हो।

Sikandar Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर निकला सिकंदर का दम, चौथे दिन बुधवार को जाने सलमान की फिल्म का कलेक्शन




Trending Videos

Could Sikandar Salman Khan be Eyeing Politics Speculations Grow After his Recent movie Release

2 of 5

सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सलमान के लिए ये पहला मौका है जब रिलीज के तीसरे-चौथे दिन से ही उनकी फिल्म सिनेमाघरों से उतारी जा रही है और उसकी जगह दूसरी फिल्मों के शोज लगाए जा रहे हैं। मुंबई के कई सिनेमाघरों से ‘सिकंदर’ को हटाकर ‘डिप्लोमैट’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ दिखाई जा रही है। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले तीन दिनों में सिर्फ 74.50 करोड़ रुपये कमाए। रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म का कलेक्शन करीब 50 फीसदी गिरा है और बुधवार रात 10 बजे तक फिल्म सिर्फ 9.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।

Raghav Juyal: कॉमेडी करते-करते कैसे खूंखार विलेन बने राघव जुयाल, बोले- ‘इतने प्रोफेशन बदल चुका हूं…’


Could Sikandar Salman Khan be Eyeing Politics Speculations Grow After his Recent movie Release

3 of 5

सलमान खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


दो साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी अपने बजट के बराबर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर सकी थी। नतीजतन यशराज फिलम्स के स्पाई यूनिवर्स में प्रस्तावित सलमान खान की शाहरुख खान के साथ निर्माणाधीन फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई। यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान के किरदार टाइगर का आगे क्या होने वाला है, फिलहाल इसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इस स्पाई यूनिवर्स की दोनों निर्माणाधीन फिल्मों ‘वॉर 2’ और ‘अल्फा’ में सलमान का कैमियो नहीं है।


Could Sikandar Salman Khan be Eyeing Politics Speculations Grow After his Recent movie Release

4 of 5

सलमान खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


जानकारों की मानें तो सलमान खान की फिल्में न चलने की मुख्य वजह इन फिल्मों में सलमान खान के लचर अभिनय के साथ साथ फिल्म के तमाम दृश्यों में उनके डुप्लीकेट की मौजूदगी को भी ठहराया जा रहा है। ये बात अब मुंबई फिल्म जगत मे किसी से छुपी नहीं है कि सलमान खान की फिल्मों में बीते कुछ साल से उनकी जगह उनके डुप्लीकेट को लेकर शूटिंग की जा रही है। सलमान इन फिल्मों के दृश्यों में बस वहीं नजर आते हैं, जहां उनका चेहरा दिखना जरूरी हो। कुछ फिल्मों के स्पेशल अपीयरेंस तो उनके डुप्लीकेट ने ही शूट किए, जबकि फिल्म में नाम सलमान खान का गया। ऐसी एक फिल्म आनंद एल राय की ‘जीरो’ भी बताई जाती है।


Could Sikandar Salman Khan be Eyeing Politics Speculations Grow After his Recent movie Release

5 of 5

सलमान खान, सूरज बड़जात्या
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


इस बीच मुंबई फिल्म जगत में नई चर्चा ये है कि सलमान खान की हाल के दिनों में कुछ सियासी नेताओं से बात हुई है और वे राजनीति में सलमान की जगह टटोलने की कोशिश  कर रहे हैं। इस बारे में हालांकि सलमान खान ने अभी कुछ कहा नहीं लेकिन फिल्म ‘सिकंदर’ के एक संवाद, “पीएम सीएम का तो पता नहीं लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी तो है कि एमपी एमएलए बन सकता हूं!” को लेकर भी लोग अपनी तरफ से ऐसे कयास लगा रहे हैं। सलमान खान पर उनके करीबियों का दबाव भी रहा है कि वह बांद्रा में सुनील दत्त और बाबा सिद्दीकी की राजनीति को आगे बढ़ाएं। अतीत में वह कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन का प्रचार करने उत्तर प्रदेश के उन्नाव तक जा चुके हैं। 


30 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”