

2 of 5
सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Raghav Juyal: कॉमेडी करते-करते कैसे खूंखार विलेन बने राघव जुयाल, बोले- ‘इतने प्रोफेशन बदल चुका हूं…’

3 of 5
सलमान खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दो साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी अपने बजट के बराबर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर सकी थी। नतीजतन यशराज फिलम्स के स्पाई यूनिवर्स में प्रस्तावित सलमान खान की शाहरुख खान के साथ निर्माणाधीन फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई। यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान के किरदार टाइगर का आगे क्या होने वाला है, फिलहाल इसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इस स्पाई यूनिवर्स की दोनों निर्माणाधीन फिल्मों ‘वॉर 2’ और ‘अल्फा’ में सलमान का कैमियो नहीं है।

4 of 5
सलमान खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जानकारों की मानें तो सलमान खान की फिल्में न चलने की मुख्य वजह इन फिल्मों में सलमान खान के लचर अभिनय के साथ साथ फिल्म के तमाम दृश्यों में उनके डुप्लीकेट की मौजूदगी को भी ठहराया जा रहा है। ये बात अब मुंबई फिल्म जगत मे किसी से छुपी नहीं है कि सलमान खान की फिल्मों में बीते कुछ साल से उनकी जगह उनके डुप्लीकेट को लेकर शूटिंग की जा रही है। सलमान इन फिल्मों के दृश्यों में बस वहीं नजर आते हैं, जहां उनका चेहरा दिखना जरूरी हो। कुछ फिल्मों के स्पेशल अपीयरेंस तो उनके डुप्लीकेट ने ही शूट किए, जबकि फिल्म में नाम सलमान खान का गया। ऐसी एक फिल्म आनंद एल राय की ‘जीरो’ भी बताई जाती है।

5 of 5
सलमान खान, सूरज बड़जात्या
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
