(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की । दिल्ली रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि आम कार्यकर्ता एवं नेताओं की राय से ही पार्टी का जिलाध्यक्ष चुना जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी संगठन सृजन अभियान के तहत प्रत्येक जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से रायसुमारी कर रहे हैं। इसको लेकर संगठन सृजन अभियान के तहत प्रत्येक जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी सांसद, विधायक और स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष के लिए आए नामो को पार्टी हाइकमान के सामने 16 सितंबर तक रखा जाएगा और उनमें से ही एक अध्यक्ष स्थानीय परिस्थिति के आधार पर तय होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का पदाधिकारी उसे ही चुना जाएगा जिन्हें पार्टी में कम से कम पांच वर्ष हो गए हों। उन्होंने बताया जिलाध्यक्ष चयन में प्रदेश के नेताओं की सिफारिश नहीं बल्कि सीधे राष्ट्रीय नेता सीधे तय करेंगे कि जिले की कमान ऐसे हाथों में हो जो पार्टी की रीति नीति को समझता हो।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति,भगवानपुर विधायक ममता राकेश,मनोज नौटियाल,मदन लाल,परवेज अहमद,राव बिलावर,सुधीर शांडिल्य, सचिन चौधरी,वीरेंद्र ठाकुर,आशीष सैनी, मेलाराम प्रजापति,राव शेर मोहम्मद,राव कुर्बान, रीतू कंडियाल,आदित्य राणा आदि मौजूद रहे।




































