न्यूज़ फ्लैश
“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम” उत्तराखंड की कृषि में ऐतिहासिक प्रगति: ₹3,800 करोड़ की केंद्रीय सहायता से आत्मनिर्भरता, आधुनिकीकरण और समृद्धि की ओर बढ़ता कदम “हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता: मेयर किरण जैसल ने विजेताओं को किया सम्मानित, युवाओं में बढ़ा शतरंज का उत्साह” “हरिद्वार में दिल दहलाने वाला कांड: बेटों पर पिता की क्रूर हत्या का आरोप, सिर पर चोट के बाद शव जलाकर परिवार फरार, मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस सतर्क!” कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था “कारगिल विजय दिवस 2025: हरिद्वार में शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में भव्य, गरिमापूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू”
Home » बैठक » मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार, ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर की समीक्षा की

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार, ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर की समीक्षा की

(शहजाद अली हरिद्वार)मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में हरिद्वार कॉरिडोर, ऋषिकेश मास्टर प्लान एवं शारदा कॉरिडोर के संबंध में बैठक ली।

उत्तराखण्ड निवेश एवं अवसंरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) ने इन विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।मुख्य सचिव ने हरिद्वार कॉरिडोर की परियोजनाओं को प्राथमिकता के अनुसार क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने की आवश्यकता है, उन्हें तत्काल शुरू किया जाए। हरिद्वार की धार्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए आस्था से जुड़े क्षेत्रों के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

बैठक में ब्रह्मकुंड एवं महिला घाट का विस्तार, सती कुंड का थीम आधारित पुनर्विकास, और मल्टीलेवल पार्किंग में नदी दर्शन के अवरोध से बचने जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिन परियोजनाओं की डीपीआर तैयार है, उन पर शीघ्र कार्य शुरू करने को कहा गया।

शारदा नदी रिवरफ्रंट विकास में प्राथमिकता तय कर संबंधित विभागों को कार्य सौंपने के निर्देश दिए गए। वन भूमि में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और चंपावत जिलाधिकारी की प्राथमिकताओं को भी योजना में सम्मिलित करने की बात कही गई। इसके साथ ही टूरिज्म सर्किट, कनेक्टिविटी, हेलीपैड और हेलीपोर्ट जैसे प्रावधान जोड़े जाने के निर्देश भी दिए गए।

ऋषिकेश मास्टर प्लान के अंतर्गत मोबिलिटी प्लान और पुराने रेलवे स्टेशन क्षेत्र के विकास पर समग्र दृष्टिकोण से कार्य करने को कहा गया। चंद्रभागा नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु हाइड्रोलॉजी सर्वे कराने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

84 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम”

कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था

error: Content is protected !!