न्यूज़ फ्लैश
“घने कोहरे और शीतलहर का कहर: मौसम विभाग की चेतावनी पर हरिद्वार जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 16 जनवरी को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी” “शिवालिक नगर पालिका में संगठन को मिली नई ताकत: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला, अतुल वशिष्ठ बने सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर” “कैमिकल बिल की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: मंगलौर में 10 टायरा ट्रक पकड़ा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार सप्लाई से पहले चालक दबोचा” “उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का शानदार प्रदर्शन, डॉ. संजय पालीवाल की मौजूदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 3–1 से दी शिकस्त “ “कड़क ठंड भी नहीं रोक सकी सरकार तक पहुंचने की चाह—‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों को मिला योजनाओं व समस्याओं का समाधान” “धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”
Home » बैठक » मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार, ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर की समीक्षा की

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार, ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर की समीक्षा की

(शहजाद अली हरिद्वार)मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में हरिद्वार कॉरिडोर, ऋषिकेश मास्टर प्लान एवं शारदा कॉरिडोर के संबंध में बैठक ली।

उत्तराखण्ड निवेश एवं अवसंरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) ने इन विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।मुख्य सचिव ने हरिद्वार कॉरिडोर की परियोजनाओं को प्राथमिकता के अनुसार क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने की आवश्यकता है, उन्हें तत्काल शुरू किया जाए। हरिद्वार की धार्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए आस्था से जुड़े क्षेत्रों के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

बैठक में ब्रह्मकुंड एवं महिला घाट का विस्तार, सती कुंड का थीम आधारित पुनर्विकास, और मल्टीलेवल पार्किंग में नदी दर्शन के अवरोध से बचने जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिन परियोजनाओं की डीपीआर तैयार है, उन पर शीघ्र कार्य शुरू करने को कहा गया।

शारदा नदी रिवरफ्रंट विकास में प्राथमिकता तय कर संबंधित विभागों को कार्य सौंपने के निर्देश दिए गए। वन भूमि में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और चंपावत जिलाधिकारी की प्राथमिकताओं को भी योजना में सम्मिलित करने की बात कही गई। इसके साथ ही टूरिज्म सर्किट, कनेक्टिविटी, हेलीपैड और हेलीपोर्ट जैसे प्रावधान जोड़े जाने के निर्देश भी दिए गए।

ऋषिकेश मास्टर प्लान के अंतर्गत मोबिलिटी प्लान और पुराने रेलवे स्टेशन क्षेत्र के विकास पर समग्र दृष्टिकोण से कार्य करने को कहा गया। चंद्रभागा नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु हाइड्रोलॉजी सर्वे कराने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

119 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”