न्यूज़ फ्लैश
“खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा!
Home » शिलान्यास » मुख्यमंत्री ने नैनीताल को दी 126 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने नैनीताल को दी 126 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

(शहजाद अली हरिद्वार)नैनीताल जनपद के लालकुआं क्षेत्र में शनिवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लगभग ₹126.69 करोड़ की लागत से 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें ₹25.93 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹100.76 करोड़ की लागत से 18 नई परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय जनता उपस्थित रही।इन परियोजनाओं में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, सिंचाई, सीवरेज, नगर विकास, सौंदर्यीकरण और गौवंश संरक्षण से जुड़ी योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत बनाएंगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे देश के सर्वांगीण विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड भी उसी दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले को आदर्श जनपद बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि मानसिक चिकित्सालय, कैंसर संस्थान, ओपन जिम, रिंग रोड, खेल विश्वविद्यालय और स्मार्ट सिटी जैसी योजनाएं गति पकड़ चुकी हैं। हल्द्वानी को क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने हेतु सीवरेज और वेस्ट मैनेजमेंट योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। साथ ही ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।

धामी ने कहा कि राज्य सरकार न केवल विकास बल्कि सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता की भी रक्षा कर रही है। समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। इसके अतिरिक्त नकल विरोधी कानून और गौसंरक्षण कानून भी लागू किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर बल देते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारी जेल भेजे गए हैं।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

251 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *