न्यूज़ फ्लैश
“लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न”
Home » शिक़ायत » “जनविश्वास की मजबूती: मुख्यमंत्री धामी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक”

“जनविश्वास की मजबूती: मुख्यमंत्री धामी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक”

(शहजाद अली हरिद्वार)मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर प्रातःकालीन बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन 1905 में दर्ज शिकायतों पर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने उन नागरिकों से पुनः संवाद किया, जिनसे पूर्व में समीक्षा बैठक में बातचीत हुई थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह जानकर प्रसन्नता हुई कि सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान हो चुका है।

उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। शासन-प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना और जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ शीघ्र समाधान करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया जनशिकायतों पर फीडबैक, समस्याओं के समाधान पर जताई संतुष्टि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनसेवा को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि राज्य का कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित न रहे। इसके लिए हमने संवाद और तकनीक आधारित शासन व्यवस्था को सुदृढ़ किया है, जिससे हर नागरिक की आवाज सीधे सरकार तक पहुंचे।

श्री धामी ने यह भी कहा कि केवल शिकायत सुनना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसका प्रभावी और संतोषजनक समाधान भी उतना ही आवश्यक है। इस दृष्टिकोण से सरकार निरंतर समीक्षा कर रही है और अधिकारियों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन भी कर रही है।

यह पहल मुख्यमंत्री के जनसंवेदनशील दृष्टिकोण और उत्तरदायी शासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

344 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *