(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई में कुल 47 लोगों ने भूमि विवाद, अतिक्रमण, जल निकासी जैसी विभिन्न समस्याओं और मांगों को प्रस्तुत किया।
सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से सुना और अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराया। जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव नहीं हो सका,
उन्हें संबंधित विभागों को भेजने और प्राथमिकता से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण और त्वरित शिकायत निस्तारण है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण और फरियादियों से संवाद सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही चेतावनी दी कि जिन अधिकारियों ने वार्ता नहीं की है, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख शिकायतकर्ताओं में प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, प्रवीण यादव, कृष्ण कुमार, जाकिर, पार्वती देवी और ईश्वर चंद सैनी शामिल थे।
बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, एसीपी जितेंद्र चौधरी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
