(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की । क्वाड्रा संस्थान में संस्थान के प्रेरणास्रोत, समाजसेवी एवं मानव सेवा को समर्पित महान व्यक्तित्व चौधरी हरचंद सिंह की जयंती अत्यंत श्रद्धा, सम्मान एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी हरचंद सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में उनके सादगीपूर्ण जीवन, मानव सेवा के प्रति समर्पण, सामाजिक उत्थान के कार्यों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को विस्तार से स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी हरचंद सिंह जी का संपूर्ण जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने की भावना से प्रेरित रहा, जो आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि चौधरी हरचंद सिंह जी के आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात कर ही क्वाड्रा संस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अनुशासन, सेवा भावना और नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणादायक विचार, वक्तव्य एवं श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे वातावरण भावुक एवं प्रेरणादायक बन गया। अंत में सभी उपस्थितजनों ने चौधरी हरचंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने और समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं आभार व्यक्त करते हुए किया गया।




































