न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » आरोप » “फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद के मकबरे पर तोड़फोड़: चंद्रशेखर आजाद ने यूपी सरकार पर साजिश और कानून-व्यवस्था की नाकामी का लगाया गंभीर आरोप”

“फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद के मकबरे पर तोड़फोड़: चंद्रशेखर आजाद ने यूपी सरकार पर साजिश और कानून-व्यवस्था की नाकामी का लगाया गंभीर आरोप”

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार को नवाब अब्दुल समद के ऐतिहासिक मकबरे में हिंदू संगठनों द्वारा की गई तोड़फोड़ का मामला लगातार राजनीतिक रंग ले रहा है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को यूपी सरकार की सहमति से अंजाम दिया गया कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह सरकार और कानून व्यवस्था की पूरी तरह से नाकामी है।

चंद्रशेखर आजाद के अनुसार, जब विपक्षी सांसद प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए भारी बैरिकेडिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाती है, लेकिन फतेहपुर में हंगामा करने वालों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस घटना के लिए खुली छूट दी। उनका कहना है कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है, ठीक वैसे ही जैसे 1992 में हुआ था, ताकि जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से हटाया जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार रोटी, कपड़ा, मकान, स्कूल बंद होने और बाढ़ जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के बजाय, समाज में नफरत फैलाने वाले कदमों को बढ़ावा दे रही है। इस घटना से न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी गहरी चोट लगी है।

 

228 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”