न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » रोजगार » “सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल को दी नई रफ्तार, 21 नवंबर के मेगा रोजगार मेले के लिए प्रचार रथ हुआ रवाना!”

“सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल को दी नई रफ्तार, 21 नवंबर के मेगा रोजगार मेले के लिए प्रचार रथ हुआ रवाना!”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार में बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 नवंबर 2025 को दयानंद स्टेडियम, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार की शुरुआत की।सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि यह रोजगार मेला आईटीसी मिशन सुनहरा कल तथा जिला कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।उन्होंने प्रोग्राम अधिकारी गिरीश तिवारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी क्षेत्रों में रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक संख्या में युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें। मेला युवाओं के कौशल, योग्यता और रोजगार उपलब्धता के बीच सेतु का कार्य करेगा।

आयोजन समिति ने सभी बेरोजगार युवाओं से रोजगार मेले में अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर लाभ उठाने की अपील की है

109 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *