(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार में बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 नवंबर 2025 को दयानंद स्टेडियम, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार की शुरुआत की।
सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि यह रोजगार मेला आईटीसी मिशन सुनहरा कल तथा जिला कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
उन्होंने प्रोग्राम अधिकारी गिरीश तिवारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी क्षेत्रों में रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए,
ताकि अधिक संख्या में युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें। मेला युवाओं के कौशल, योग्यता और रोजगार उपलब्धता के बीच सेतु का कार्य करेगा।
आयोजन समिति ने सभी बेरोजगार युवाओं से रोजगार मेले में अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर लाभ उठाने की अपील की है




































