(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रुड़की में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एनुअल वर्क प्लान एवं बजट पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में 72.40 लाख रुपये की स्वीकृति के साथ-साथ सैंटर ऑफ एक्सिलेंस हेतु 11.89 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विषयानुसार कंटेंट का निर्माण किया जाए ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें।
उन्होंने दीक्षा एप, पीएमई विद्या, स्वयंप्रभा जैसे शैक्षिक एप्स के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि इनका अधिक से अधिक लाभ जनसामान्य तक पहुंचे। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग-डिकोडिंग जैसी नवीनतम तकनीकी विषयों में प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए ताकि वे छात्रों को इसके लाभ-हानि के प्रति जागरूक कर सकें।
बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि विद्यार्थियों को राज्य से बाहर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की एक्सपोजर विजिट पर भेजा जाए, जिससे उनके अनुभव और ज्ञान में वृद्धि हो। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत छात्रों को बढईगिरी, खाना पकाना, इलेक्ट्रिशियन का कार्य, तैराकी जैसे जीवनोपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसमें केजीबीपी और सुभाष चंद्र बोस विद्यालयों के छात्र भी सम्मिलित होंगे।
इसके अतिरिक्त, राजकीय जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने हेतु विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के प्राचार्य कैलाश डंगवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) आशुतोष भंडारी, एससीईआरटी देहरादून से डॉ. अजय कुमार चौरसिया, नरेश चंद राजा, मोहम्मद वसीम सहित शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
