न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » Uncategorized » आपदा मित्रों को राहत-बचाव कार्यों का प्रशिक्षण, सतर्कता से कम हो सकता है आपदा का प्रभाव

आपदा मित्रों को राहत-बचाव कार्यों का प्रशिक्षण, सतर्कता से कम हो सकता है आपदा का प्रभाव

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आगामी मानसून, चारधाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत किसी भी आपदा की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए हरिद्वार जनपद में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों हेतु आपदा मित्रों (ग्रामीण स्वयंसेवकों) को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में कलेक्ट्रेट स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने कहा कि हरिद्वार एक आपदा संवेदनशील जनपद है। मानसून के दौरान बाढ़, जलभराव, भूस्खलन और गंगा घाटों पर सुरक्षा संबंधी घटनाएं आम हैं। ऐसे में आपदा मित्रों को प्रभावी प्रशिक्षण देकर उन्हें आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार किया जा रहा है।

मीरा रावत ने स्वयंसेवकों से कहा कि उन्हें जो भी प्रशिक्षण और जानकारी दी जा रही है, उसे गंभीरता से समझें ताकि किसी आपदा की स्थिति में तत्परता से जान-माल की हानि को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी आपदा की घटना की सूचना तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को दी जाए, साथ ही घटना स्थल की सटीक जानकारी भी साझा की जाए।

इस अवसर पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने आपदा की विभिन्न परिस्थितियों जैसे भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, आगजनी एवं जल दुर्घटनाओं से निपटने की सावधानियों और त्वरित उपायों की जानकारी दी। डॉ. विपिन चंद (उप मुख्य चिकित्साधिकारी) ने प्राथमिक उपचार और चिकित्सा संबंधी आवश्यक सावधानियों पर जोर दिया।

प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में अग्निशमन अधिकारी द्वारा आगजनी की घटनाओं से निपटने की तकनीकों से अवगत कराया गया। वहीं, पुलिस उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह नेगी ने वाटर रेस्क्यू एवं समन्वयात्मक कार्य प्रणाली पर चर्चा की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरिद्वार, लक्सर और रुड़की से आए आपदा मित्रों के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने भी भाग लिया।

 

136 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”