
“बनबसा में बनेगा वीर सैनिकों का स्मारक: मुख्यमंत्री धामी ने ₹1.43 करोड़ की दी स्वीकृति”
(शहजाद अली हरिद्वार) चम्पावत।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनबसा में सैनिक स्मारक के निर्माण हेतु ₹1.43 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। यह निर्णय पूर्व में टनकपुर में स्मारक निर्माण की गई घोषणा में संशोधन करते हुए लिया गया है। सैनिक स्मारक वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को



















