
“धनौरी पीजी कॉलेज में गूंजा युवा संसद का दमदार स्वर: रोजगार–शिक्षा पर गरमायी बहस, युवा नेताओं ने दिखाया नया विज़न”
(शहजाद अली हरिद्वार) धनौरी। धनौरी पीजी कॉलेज में शनिवार को राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद 2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उन्होंने उद्घाटन सत्र में छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता बताई। सभा में स्पीकर की भूमिका ज्योति ने निभाई, जिन्होंने संसद























