Home » फर्जीवाड़ा

फर्जीवाड़ा

“आयुष्मान योजना में करोड़ों की लूट: रुड़की-हरिद्वार के निजी अस्पतालों ने ICU पैकेज के नाम पर रचा फर्जीवाड़ा, SHA की सख्ती से खुला गड़बड़ी का पूरा खेल”

(शहजाद अली हरिद्वार) (देहरादून/हरिद्वार)। उत्तराखंड में गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए चलाई जा रही ‘आयुष्मान भारत योजना’ का उद्देश्य हर भारतीय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। रुड़की और हरिद्वार के दो निजी अस्पतालों—क्वाड्रा हॉस्पिटल और मेट्रो हॉस्पिटल—ने इस जनकल्याणकारी योजना को महज एक कमाई का जरिया

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।