
“डीएम का कमिटमेंट बना मिसाल: बरसात थमते ही 7 दिन में बटोली को सड़क से जोड़ा, पूरा किया वादा — बिजली, पानी और अब सड़क से जुड़ा आपदाग्रस्त गांव!”
(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून । जिला प्रशासन ने बरसात थमते ही 07 दिन भीतर ही आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली को संपर्क मार्ग से जोड़ दिया है। अब बटोली गांव में वहां पहुंचने लगे हैं।सहसपुर ब्लॉक मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती गांव बटोली का सड़क संपर्क टूटने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी




























