
केदारनाथ में श्रद्धा का महाकुंभ! बर्फ-बारिश भी न रोक पाई आस्था, 2024 का रिकॉर्ड चूर… 16.56 लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन
(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून । चारधाम यात्रा फिर रफ्तार पकड़ गई है। बारिश और बर्फबारी के बावजूद यात्रियों में भारी उत्साह बना हुआ है। केदारनाथ यात्रा ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज बुधवार को यहां श्रद्धालुओं की संख्या 16 लाख 52 हजार के पार पहुंच गई, जबकि अभी धाम कपाट बंद होने में 14 दिन का





















