
“घाड़ क्षेत्र से राकेश परिवार का अटूट नाता: दिवंगत कलीराम राकेश और सुरेंद्र राकेश की विरासत को आगे बढ़ा रहे सुबोध राकेश, हरीपुर टोंगिया व बंजारेवाला में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से विकास के लिए मांगा समर्थन”
(शहजाद अली हरिद्वार)बुग्गावाला। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हरीपुर टोंगिया और बंजारेवाला गाँव में भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों से समर्थन मांगा। उन्होंने ग्रामीणों से विकास के वायदे किए कहा कि वह ग्रामीणों के अनुरूप विकास करेंगे। बृहस्पतिवार देर शाम को बंजारेवाला गाँव में प्रधान मुकेश सैनी के आवास सर्व



















