
रुड़की वन विभाग ने मछली मोहल्ला में पकड़े गए अवैध पक्षी तस्कर
(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की वन विभाग की टीम ने मछली मोहल्ला में चलाए गए विशेष अभियान में दो पक्षी तस्करों को हिरासत में लिया और पिंजड़ों में बंद 25 से अधिक तोते एवं अन्य दुर्लभ पक्षी मुक्त कराए। कार्रवाई की सूचना वन दरोगा आशुतोष नीम को मिली थी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर छत पर छुपाए गए