
“CO GRP स्वप्निल मुयाल का सख्त एक्शन मोड: सुस्त विवेचकों को फटकार, डिजिटल साक्ष्यों और NAFIS एंट्री पर दिया विशेष जोर, जवानों में भरा नया जोश”
(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।दिनांक 30 जुलाई 2025 को CO GRP देहरादून स्वप्निल मुयाल ने थाना जीआरपी देहरादून में विवेचकों का O.R लिया। सीओ ने एक महीने से अधिक पेंडिंग विवेचनाओं की जानकारी लेकर उन्हें गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही NBW की तामीली, अज्ञात शवों की शिनाख्त एवं पंचायतनामों