(शहजाद अली हरिद्वार) सिडकुल। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही देवर की बेरहमी से हत्या करवा दी। वजह? सिर्फ देवर की जमीन पर कब्जा करना और प्रेमी के साथ खुलेआम जिंदगी बिताने का ख्वाब।18 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि डालूवाला मजबता इलाके में सड़क किनारे एक अज्ञात शव पड़ा है। जांच के बाद शव की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह, निवासी ग्राम खालाटीरा, थाना सिडकुल के रूप में हुई। सिर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान साफ थे। मृतक के भाई राकेश द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में हत्या की आशंका जताई गई थी।
जांच में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और पूछताछ के माध्यम से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया — छोटा पुत्र शाहिद और अकबर पुत्र निन्ना, दोनों हजारा ग्रांट के निवासी हैं। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। छोटा ने बताया कि उसकी दो साल पहले सोनिया नाम की महिला से पहचान हुई थी। महिला का पति हैदराबाद में रहता था, लेकिन उसकी नजर अपने देवर नीटू की जमीन पर थी।
महिला ने छोटा को नीटू की हत्या के लिए उकसाया और 5 लाख रुपये की सुपारी देने की बात कही। पैसे और संबंधों के लालच में छोटा ने अपने साथी अकबर को साथ मिलाया। 17 जुलाई की रात, दोनों ने नीटू को ठेकेदार से पैसे दिलाने का झांसा देकर बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर पहले अकबर ने और फिर छोटे ने गंडासे से उसके सिर पर कई वार कर दिए, जिससे नीटू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार, दो वाहन (स्प्लेंडर बाइक और मोपेड), मृतक का मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिए हैं। इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड महिला सोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरिद्वार पुलिस की तत्परता से यह हत्या कांड सुलझ गया और तीनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए। मामला अब न्यायिक प्रक्रिया में है, लेकिन यह घटना रिश्तों के बदलते स्वरूप और लालच के भयावह अंजाम की तस्वीर पेश करती है।
