(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: प्रचलित चारधाम यात्रा के मद्देनजर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर जिले भर में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान नहर पटरी पर स्थित गौरी शंकर पार्किंग के तिराहे के पास एक बाइक सवार संदिग्ध को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हाल ही में दूसरे समुदाय की लड़की से विवाह किया था, जिस कारण लड़की के परिजनों से उसका विवाद चल रहा था। खासतौर पर उसका साला उससे रंजिश रखता था। इसी दुश्मनी के चलते आरोपी अपने साले की हत्या की योजना बना रहा था और हथियार लेकर घूम रहा था।
श्यामपुर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे एक संभावित गंभीर वारदात टल गई। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
