न्यूज़ फ्लैश
“लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न”
Home » कार्यवाही » “लक्सर पुलिस की शानदार कार्रवाई: चोरी की 8 मोटरसाइकिलों संग दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन के पास दबोचे गए मुराद और अमित — नशे की लत ने बना दिया था चोर, कई बार जा चुके हैं जेल के अंदर!”

“लक्सर पुलिस की शानदार कार्रवाई: चोरी की 8 मोटरसाइकिलों संग दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन के पास दबोचे गए मुराद और अमित — नशे की लत ने बना दिया था चोर, कई बार जा चुके हैं जेल के अंदर!”

(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर। दो अलग-अलग पीड़ितों की अपनी-अपनी मोटर साईकिल, चोरी होने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिये गये। जिस पर कोतवाली लक्सर में कोतवाली लक्सर पर बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।

अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा मैनुअली पुलिसिंग/सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठोस पतारसी सुरागरसी में जुटी लक्सर पुलिस टीमों ने विभिन्न साक्ष्य एकत्रित कर तथा मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर जांच पड़ताल शुरु की। गठित पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म के सामने पानी की टंकी के पास से 02 संदिग्ध क्रमशः मुराद व अमित को दबोचा गया जिनके कब्जे से चोरी की गयी 08 मोटर साईकिल बरामद की।

बरामद मोटर साईकिलों के बारे में सख्ती से पूछने पर आरोपियों द्वारा बताया कि वह दोनों दोस्त है और नशे व आवारा गर्दी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर लक्सर क्षेत्र व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों चोरी कर राहगिरों को बेच देते है।

जिससे हम अपने नशे के शोक व रोजमराज की जरुरते पूरी करते है। आरोपियों की निशांदेही पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पीछे अस्पताल के सामने खण्डर से कुल 08 मोटर साईकिल बरामद की गई। आरोपियों द्वारा बताया कि हम पूर्व में भी हरिद्वार के कई बार वाहन चोरी की घटना में जेल चुके है। पकड़े गए आरोपी मुराद पुत्र मुर्तजीम निवासी गाडोवाली थाना पथरी व अमित पुत्र मोहर सिंह निवासी पीपली कोतवाली लक्सर का चालान कर दिया गया है।

 

बरामदगी

1- रजिस्ट्रेशन न0 UK08BB6348 चेसिस न0 MBLHAAW172NHL39611 इ0न0- HA11EANHL59252

2- रजिस्ट्रेशन नम्बर UK17-J-6294 चेसिस नम्बर- MBLHAR084JHG66228 तथा इंजन न0- HA10AGJHGC4418

3- रजिस्ट्रेशन न0 UP32DD8944 चेसिस न0 MBLKC13EDAGB04383 इ0न0- KC13EDAGB04346

4- रजिस्ट्रेशन न0 UK17J4065 चेसिस न0 MBLHAR084JHH34320 इ0न0-HA10AGJHHB5894

5- रजि0न0 UK08AV1875 चेसिस न0 MBLHAW093KHJ05458 तथा इ0न0- HA10AGKHJ14096

6- रजिस्ट्रेशन न0 UK08AT-9856 चेसिस न0 MBLHAW092KHC84658 तथा इ0न0-HA10AGKHCC6196

7-रजिस्ट्रेशन न0 HR05BJ0731 चैसिस नम्बर MBLHAW238PGC01515 तथा इ0न0-HA11E8PGC01123

8-चैसिस नम्बर MBCHA10BWFHF6

 

आरोपी मुराद अली का अपराधिक इतिहास

 

1-मु0अ0सं0 114/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली ज्वालापुर)

2-मु0अ0सं0 188/19 धारा 379/411/34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

3- मु0अ0सं0 189/19 धारा 379/411/34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

4- मु0अ0सं0 63/24 धारा 379/411भादवि (थाना कनखल)

5- मु0अ0सं0 253/24 धारा 379/411 भादवि (कोतवाली लक्सर)

6- मु0अ0सं0 167/19 धारा 379/411 भादवि (थाना पथरी)

7- मु0अ0सं0 188/19 धारा 379/411 /34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

8-मु0अ0सं0 427/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना बहादराबाद)

9-मु0अ0सं0 889/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

10-मु0अ0सं0 956/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

11-मु0अ0सं0 1063/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

12-मु0अ0स0- 1150/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

13-मु0अ0स0- 1152/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

 

आरोपी अमित का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 73/23 धारा 379/411 भादवि बनाम अमित

2-मु0अ0सं0 889/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

3-मु0अ0सं0 956/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

4-मु0अ0सं0 1063/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

5-मु0अ0स0- 1150/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

6-मु0अ0स0- 1152/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

7-मु0अ0सं0 427/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना बहादराबाद)

184 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *