(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन समेत 23 किसान संगठनों ने आज चौधरी चरण सिंह किसान घाट से गंगा जल लेकर हरिद्वार से संसद के लिए मार्च किया है,
किसान संगठन ने पहले विधिविधान के साथ मां गंगा की पूजा की और फिर गंगा जल लेकर संसद कूच किया है ,
किसान संगठन किसानों की मांगों को लेकर जाएंगे और वहां जाकर सांसदों को उनके द्वारा किये गए वायदों को याद दिलाएंगे और उनको शपथ दिलायेंगे और किये गए वायदों को पूरा करने की मांग करेंगे,
किसानों का खान है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर रही है,
गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान 14 दिन में करने का आदेश दिया गया था
जिसका पालन नहीं किया गया और न भुगतान किया गया, गन्ना मूल्य 500 रुपये करने का वायदा किया गया था जो पूरा नही किया गया है,
रोड टैक्स और टोल टैक्स में से एक टेक्स लिया जाए, उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर स्वेच्छा से लगाए जाने तथा बाढग्रस्त राज्यों में तत्काल राहत कार्य शुरू किए जाने की मांग की है।




































