Home » पर्दाफाश » बहादराबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी: वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 07 बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद

बहादराबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी: वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 07 बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से दो संदिग्धों आदित्य और मोन्टी को दबोचा, जिनके पास से चोरी का पर्स, 2800 रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, वीवो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आर्थिक तंगी के चलते बाइक और घरेलू सामान चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे। आरोपियों की निशानदेही पर एक खंडहर से 6 और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। कुल 7 बाइक, मोबाइल और नकदी की बरामदगी के बाद आरोपियों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के साथ बीएनएस की धारा 317(2) भी जोड़ी गई है।

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के रूप में देखा जा रहा है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच इस सफलता से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई जारी है।

211 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!