न्यूज़ फ्लैश
काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा! ✨ खेलड़ी ग्राम सभा में बैंकिंग महाकुंभ – मंत्री से लेकर RBI और PNB अफसर तक, गाँव-गाँव पहुँच रही Re-KYC और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं की सौगात ✨
Home » हमला » बहादराबाद कोर यूनिवर्सिटी में बवाल: बीटेक छात्र पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला, लहूलुहान – सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

बहादराबाद कोर यूनिवर्सिटी में बवाल: बीटेक छात्र पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला, लहूलुहान – सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद। कोर यूनिवर्सिटी में क्लॉस में पढ़ रहे बीटेक तृत्तीय वर्ष के छात्र पर छात्रों के दूसरे गुट ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। हमलावर छात्र मौका पाकर फरार हो गये सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र को कोर कॉलेज में प्राथमिक उपचार दिया गया ।जिसके बाद मौके पर पहुँचे छात्र के परिजन घायल छात्र को लेकर रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुँचे जहा उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल घायल छात्र के परिजनों द्वारा बहादराबाद थाना कोतवाली में तहरीर दी है ।दरअसल साउथ सिविल लाईन निवासी प्रिंस लोहान पुत्र लोकेश लोहान कोर यूनिवर्सिटी में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है छात्र के हमले के बाद उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन की सबसे बड़ी लापरवाही रही है। हथियार लेकर छात्र यूनिवर्सिटी में कैसे घुसे यह घटना यूनिवर्सिटी में हुई घटना पर बड़ा सवाल खड़ा करती है ।उन्होंने यूनिवर्सिटी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में आने के बाद छात्र भी सुरक्षित नहीं है । लड़ाई झगड़े के माहौल का छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । फिलहाल बहादराबाद पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी है ।

 

 

527 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *