(शहजाद अली हरिद्वार)केदारनाथ में एक गंभीर घटना के दौरान एम्स हॉस्पिटल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेने गया था।
हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें दो डॉक्टर एम्स से थे।
जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान डिसबैलेंस हो गया, जिससे उसकी हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी।
हादसे में हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
410 Views
