न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » हड़कंप » अहमदपुर ग्रंट-रोहालकी किशनपुर के खेतों में गुलदार का रहस्यमयी शव मिलने से मचा हड़कंप, दहशत और अफवाहों के बीच वन विभाग की टीम जुटी जांच में

अहमदपुर ग्रंट-रोहालकी किशनपुर के खेतों में गुलदार का रहस्यमयी शव मिलने से मचा हड़कंप, दहशत और अफवाहों के बीच वन विभाग की टीम जुटी जांच में

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।हरिद्वार जनपद के अहमदपुर ग्रंट-रोहालकी किशनपुर के बीच स्थित खेतों में सोमवार सुबह गुलदार का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेतों की ओर गए किसानों ने जब मृत गुलदार को देखा तो तत्काल इसकी सूचना ग्रामवासियों और वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल गुलदार की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी पहले से ही ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी,

ऐसे में उसकी मौत की खबर से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि गुलदार की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या किसी अन्य वजह से। घटना से क्षेत्र में दहशत और वन्यजीव सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

404 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *