(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। अभिषेक प्रताप पाल को ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड का हरिद्वार जिला सचिव नियुक्त किया गया है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उन्हें यह दायित्व सौंपा गया, जिसे लेकर क्षेत्र के समाजजनों में हर्ष की लहर है। अभिषेक पाल लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं और समाजहित के मुद्दों को मजबूती से उठाते रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर समाज के विभिन्न वर्गों ने शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में धनगर समाज संगठनात्मक रूप से और मजबूत होगा तथा युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। नियुक्ति की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाइयों से नवाजा। अभिषेक प्रताप पाल ने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि वे समाज की सेवा को ही अपना लक्ष्य मानते हैं और हर स्तर पर समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।




































