न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » सम्मान » “ओलंपिक में देश का नाम रोशन कर लौटे अभिनव देशवाल व शौर्य सैनी का रुड़की में हुआ ऐतिहासिक स्वागत, भव्य रोड शो और नागरिक सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब”

“ओलंपिक में देश का नाम रोशन कर लौटे अभिनव देशवाल व शौर्य सैनी का रुड़की में हुआ ऐतिहासिक स्वागत, भव्य रोड शो और नागरिक सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब”

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। ओलंपिक में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर रुड़की पहुंचे अभिनव देशवाल व शौर्य सैनी का जोरदार अभिनंदन किया गया।दिल्ली रोड स्थित एपीजे अब्दुल कलाम चौक से शुरू होकर उनके अभिनंदन में निकला रोड शो नगर निगम रुड़की सभागार तक पहुंचा जहां उनका नागरिक अभिनंदन भव्य समारोह में किया गया।रोड शो में अभिनव देशवाल व शौर्य सैनी खुली जिप्सी में राष्ट्रीय ध्वज के साथ, देशभक्ति के बजते गीतों पर, आतिशबाजी के दौरान आगे बढ़ते जा रहे थे। बाईकों पर युवाओं की टीम राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए चल रहे थे इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। चौधरी चरण सिंह चौक, साउथ सिविल लाइन, मिलिट्री चौक, महाराणा प्रताप चौक, सिविल लाइन बाजार, शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर समूह में खड़े लोगों ने दोनों खिलाड़ियों का फूलों की वर्षा करके, बुकें देकर, मालाएं पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। उनके साथ शौर्य सैनी की माता कविता सैनी व पिता शील चंद सैनी, अभिनव देशवाल की माता संगीता व पिता मनोज देशवाल भी साथ-साथ चल रहे थे।

नगर निगम सभागार में आयोजित हुए नागरिक अभिनंदन समारोह में विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद, विधायक वीरेंद्र जाती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक राज सेठ, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी,परमिंदर देशवाल, प्रदीप देशवाल, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, कोच अमित धीमान,कोच मुकेश चौधरी,राजकुमार सैनी, आदेश सैनी,सुधीर शांडिल्य ,पूर्व पार्षद विवेक चौधरी, प्रधान आशीष चौधरी,पार्षद कुलबीर सिंह, डॉ रणबीर नागर,हेमेंद्र चौधरी, ऋषिपालसिंह, आदेश सैनी, पंकज सैनी, प्रधान चौ प्रेम सिंह सैनी सहित अनेंकों जिम्मेदार लोग शामिल रहे। संचालन सुंदर पाल सैनी एवं आशीष सैनी ने संयुक्त रूप से किया।

 

244 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *