न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » पहल » “ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी पहल: ऑपरेशन नई किरण के माध्यम से मेडिकल स्टोर संचालकों को किया गया जागरूक, नशा मुक्त समाज की ओर ठोस कदम”

“ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार पुलिस की बड़ी पहल: ऑपरेशन नई किरण के माध्यम से मेडिकल स्टोर संचालकों को किया गया जागरूक, नशा मुक्त समाज की ओर ठोस कदम”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 03 अगस्त 2025 – उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए “ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन 2025” को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में थाना पिरान कलियर क्षेत्र में “ऑपरेशन नई किरण” के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करना और मेडिकल स्टोर संचालकों की जिम्मेदारी को रेखांकित करना था।नगर पंचायत कलियर, धनौरी, ईमलीखेड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों के समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ यह बैठक चौकी धनौरी परिसर में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में ड्रग्स और नशीली दवाओं का बढ़ता दुरुपयोग विशेषकर युवाओं के बीच एक गम्भीर सामाजिक चुनौती बन चुका है। नशा केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को विनाश की ओर ले जाता है। इस संकट से निपटने के लिए पुलिस और मेडिकल क्षेत्र के लोगों का संयुक्त प्रयास अत्यंत आवश्यक है।बैठक में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक बिना वैध चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी प्रकार की नशीली दवा या इंजेक्शन न बेचे।

नियमों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित संचालक के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि यदि कोई युवा या संदिग्ध व्यक्ति बार-बार नशीली दवाओं की मांग करता है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराई जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने सभी मेडिकल स्टोर पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाने का भी निर्देश दिया। इसका उद्देश्य पारदर्शिता बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करना तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि की पहचान में सहयोग प्रदान करना है।

इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ दंडात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि निवारक उपायों के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाना है। “ऑपरेशन नई किरण” जैसे प्रयासों से पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि मेडिकल क्षेत्र के लोग अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाएं और नशे के खिलाफ इस सामूहिक लड़ाई में सक्रिय भागीदार बनें।

हरिद्वार पुलिस द्वारा आयोजित यह बैठक न केवल एक संवाद मंच साबित हुई, बल्कि यह भी दर्शाती है कि मिशन 2025 की सफलता के लिए जमीनी स्तर पर जागरूकता और सहयोग सबसे आवश्यक तत्व हैं। पुलिस प्रशासन की यह पहल निश्चित ही समाज को एक नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी।

181 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *