(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून पुलिस ने पंचायत चुनावों से पहले शराब बांटने की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। रायवाला और सेलाकुई क्षेत्रों में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि पंचायत चुनाव के मद्देनज़र उन्होंने यह शराब मंगवाई थी, ताकि मतदाताओं को लुभाया जा सके।
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को सराहना दी गई है और आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही गई है।
98 Views
