न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » जिम्मेदारी » “भारतीय किसान यूनियन (WF) ने उत्तराखंड में दी नई ज़िम्मेदारियाँ: सुनील कुमार चौहान बने प्रदेश मीडिया प्रभारी, डॉ. भानु प्रताप सिंह को सौंपा प्रदेश महामंत्री का दायित्व”

“भारतीय किसान यूनियन (WF) ने उत्तराखंड में दी नई ज़िम्मेदारियाँ: सुनील कुमार चौहान बने प्रदेश मीडिया प्रभारी, डॉ. भानु प्रताप सिंह को सौंपा प्रदेश महामंत्री का दायित्व”

(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद (हरिद्वार) स्थित परिपाटी न्यूज़ के ब्रांच ऑफिस में आज एक महत्वपूर्ण आयोजन में भारतीय किसान यूनियन (WF) द्वारा संगठन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में पवन चौहान, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय सलाहकार प्रियव्रत (पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद) की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार चौहान को प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड और डॉ. भानु प्रताप सिंह को प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड नियुक्त किया गया।नवीन नियुक्त पदाधिकारियों को यूनियन की ओर से टोपी पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, जो पेशे से डेंटल सर्जन हैं, ने किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनके समाधान के लिए संगठन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

वहीं, सुनील कुमार चौहान ने कहा, “मैं खुद किसान का बेटा हूं, किसानों की आवाज़ को मजबूती से उठाना मेरा कर्तव्य है।”इस अवसर पर संगठन के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें मास्टर विजेंद्र (प्रदेश सलाहकार) एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। सभी ने मिलकर किसानों के ज़मीनी मुद्दों जैसे फसल बीमा, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), सिंचाई सुविधा आदि पर विचार रखे। कार्यक्रम का समापन “जय जवान, जय किसान” के नारे के साथ हुआ, जिससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया।

176 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”