न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » कार्यवाही » “सोशल मीडिया पर अश्लील और समाज विरोधी कंटेंट फैलाने वाला ‘9211 कॉमेडी रील्स’ का संचालक अमजद गिरफ्तार, SSP हरिद्वार ने दिया सख्त कार्रवाई का संदेश”

“सोशल मीडिया पर अश्लील और समाज विरोधी कंटेंट फैलाने वाला ‘9211 कॉमेडी रील्स’ का संचालक अमजद गिरफ्तार, SSP हरिद्वार ने दिया सख्त कार्रवाई का संदेश”

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील और समाज विरोधी कंटेंट फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अमजद पुत्र फुरकान, निवासी सिविल लाइन शेर कोठी, रुड़की (उम्र 35 वर्ष) “9211 Comedy Reels” नामक फेसबुक पेज और “Amjad 9211” नामक यूट्यूब चैनल पर लंबे समय से आपत्तिजनक और भ्रामक वीडियो साझा कर रहा था।इस मामले में पठानपुरा निवासी शहबाज मुजम्मिल ने कोतवाली रुड़की में तहरीर दी थी। शिकायत के अनुसार, अमजद द्वारा डाले गए वीडियो न केवल गाली-गलौच से भरे हुए थे, बल्कि उनमें समाज विरोधी संदेश भी प्रसारित किए जा रहे थे, जिससे आमजन में गलत प्रभाव पड़ रहा था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्वयं निगरानी की और कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मु.अ.सं. 270/25 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 व 352 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया और तत्परता दिखाते हुए अमजद को गिरफ्तार कर लिया।

हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता, भ्रामक सूचना या किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। SSP हरिद्वार ने चेताया है कि सभ्य समाज में इस प्रकार की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

520 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”