न्यूज़ फ्लैश
काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा! ✨ खेलड़ी ग्राम सभा में बैंकिंग महाकुंभ – मंत्री से लेकर RBI और PNB अफसर तक, गाँव-गाँव पहुँच रही Re-KYC और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं की सौगात ✨
Home » समारोह » हरिद्वार में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, विधायक आदेश चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 अधिकारियों को किया सम्मानित

हरिद्वार में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, विधायक आदेश चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 अधिकारियों को किया सम्मानित

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 30 जुलाई 2025 — विकास भवन सभागार में बुधवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस विशेष अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बुनियादी ढांचा, सामाजिक और कृषि सेवाओं समेत विभिन्न संकेतकों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला व ब्लॉक स्तरीय 22 अधिकारियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान जिला प्रशासन की उन प्रयासों की सराहना है, जो विकास को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी ने कहा कि हरिद्वार को विकसित जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश का वास्तविक विकास तभी संभव है जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और स्वच्छ पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचें।विधायक आदेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को साकार करने की दिशा में यह अभियान एक सशक्त कदम है।

उन्होंने कहा कि जनसहभागिता और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास से ही सरकारी योजनाएं प्रभावी रूप से लागू होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में स्वच्छता को लेकर अभी और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी ब्लॉकों में शिक्षा, पोषण, कृषि, स्वास्थ्य और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है,

लेकिन अभी भी कई ब्लॉकों को विकसित श्रेणी में लाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए

कि प्रत्येक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे योजनाओं का प्रभाव ज़मीनी स्तर तक पहुँचे।

साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखते हुए ग्रामों की बेहतर योजना और ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों की ट्रेनिंग आवश्यक है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला सांख्यिकी अधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेखा सहगल, विकास अधिकारी वेद प्रकाश समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

241 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *