(शहजाद अली हरिद्वार)दिनांक 28 जुलाई 2025 को देवभूमि दिव्यांग सहारा समिति के अध्यक्ष शाकिर अली ने हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान शाकिर अली ने डीएम को समिति की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही, उन्होंने जिले में दिव्यांगजनों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की।
शाकिर अली ने जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह से भी भेंट कर दिव्यांगों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन और सुधार पर संवाद किया। उन्होंने मांग की कि हर ब्लॉक स्तर पर दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे उनका लाभ उठा सकें।
इसके साथ ही, उन्होंने दिव्यांग जनों को स्वरोजगार के लिए समाज कल्याण विभाग से ऋण उपलब्ध कराने, समय पर पेंशन खातों में भेजे जाने और योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कई समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जिनमें से कुछ पर जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया।
यह मुलाकात दिव्यांग समाज की जरूरतों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का सार्थक प्रयास रही।
